लिखने से ही लिखी जाती है कविता
प्रेम भी करने की ही चीज़ है
जैसे जंगल सुनने की
किताब डूबने की
मृत्यु इंतज़ार की
जीवन, अपने को चारों ओर से
समेट कर किसी ऐसे बिंदु पर
ला देने की जहाँ नर्तकी की तरह
अपने पाँव के अँगूठे पर कुछ देर
खड़ा रह सके वियोग!

उदयन वाजपेयी
उदयन वाजपेयी (जन्म - 1960) हिंदी भाषा के सशक्त हस्ताक्षरों में से हैं. आप इन दिनों 'समास' पत्रिका के संपादक भी हैं. आपकी काव्य कृतियाँ जैसे कुछ वाक्य और पागल गणितज्ञ की कविताएँ अपने पाठकों में ख़ासी लोकप्रिय हैं.