औरत बनने से पहले एक दिन

1 min read

औरत बनने से पहले
(हालाँकि सत्रह की है)
बैठी है कमरे में
परीक्षा दे रही है
तनाव से उसके गाल
फूले हैं और अधिक
गर्दन की त्वचा है महकती सी

यह लड़की
एक दिन गदराई हुई होगी
कई परीक्षाओं अनचाही मुस्कानों को
अपनाते बीत चुका होगा
कैशोर्य का अन्तिम पड़ाव

सड़कों पर आँखें
अनदेखा करती गुज़रेंगी
आश्वस्त निरीह गदराई

आश्वस्त? या बहुत घबराई
बहुत घबराई!

लाल्टू
+ posts

लाल्टू ( जन्म - 1957, कोलकाता) हिंदी कविता में चर्चित नाम हैं.  कविता के साथ साथ आप कुशल अनुवादक भी हैं. आपसे laltu10@gmail.com पे बात की जा सकती है.

लाल्टू ( जन्म - 1957, कोलकाता) हिंदी कविता में चर्चित नाम हैं.  कविता के साथ साथ आप कुशल अनुवादक भी हैं. आपसे laltu10@gmail.com पे बात की जा सकती है.

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से