मुझे डर लगता है कि
किसी दिन वे मुझे डेथ सर्टिफिकेट थमा देंगें।
आप जो हैं वह आप नहीं हैं, कहकर
वो मुझे अख़बारों में
मुखाग्नि न दे दें।
कहीं किसी न्यूज़ चैनल के
हाशिए पर मैं घूमता रहूँ
और कोई मेरी मृत्यु को
हृदयाघात साबित करने के लिए
दो कार्डियोलॉजिस्ट और डायटिशियन लेकर
डिबेट कर रहा हो।

रवि तिवारी
रवि तिवारी अल्मोड़ा, उत्तराखंड से हैं. आप हिंदी भाषा के विद्यार्थी हैं. आपकी रचनाएँ ही आपकी पहचान हैं. आपसे ravi.tewari4@gmail.com पे बात की जा सकती है.