तेरे आने की जब ख़बर महके
तेरी ख़ुशबू से सारा घर महके
शाम महके तेरे तसव्वुर से
शाम के बाद फिर सहर महके
रात भर सोचता रहा तुझको
ज़हन-ओ-दिल मेरे रात भर महके
याद आए तो दिल मुनव्वर हो
दीद हो जाए तो नज़र महके
वो घड़ी दो घड़ी जहाँ बैठे
वो ज़मीं महके वो शजर महके

नवाज़ देवबंदी
नवाज़ देवबंदी उर्दू ग़ज़ल के बड़े व मशहूर शायरों में से एक हैं। आपकी कई ग़ज़लों को जगजीत सिंह ने अपनी आवाज़ दी है।