यूँ न रह रह कर हमें तरसाइए

1 min read

यूँ रह रह कर हमें तरसाइए
आइए जाइए जाइए

फिर वही दानिस्ता ठोकर खाइए
फिर मिरी आग़ोश में गिर जाइए

मेरी दुनिया मुंतज़िर है आप की
अपनी दुनिया छोड़ कर जाइए

ये हवा साग़र ये हल्की चाँदनी
जी मैं आता है यहीं मर जाइए

साग़र निज़ामी
+ posts

साग़र निज़ामी (1905 - 1984 ; जन्म - अलीगढ़, उत्तर प्रदेश) जिगर’, ‘फ़िराक़औरजोशके समसामयिक लोकप्रिय शाइरों में शामिल हैं। आपने राष्ट्रीय चेतना को बढ़ावा देने वाली नज़्में लिखीं। आपने फ़िल्मों के लिए कहानियाँ और गीत भी लिखे। 

साग़र निज़ामी (1905 - 1984 ; जन्म - अलीगढ़, उत्तर प्रदेश) जिगर’, ‘फ़िराक़औरजोशके समसामयिक लोकप्रिय शाइरों में शामिल हैं। आपने राष्ट्रीय चेतना को बढ़ावा देने वाली नज़्में लिखीं। आपने फ़िल्मों के लिए कहानियाँ और गीत भी लिखे। 

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से