मेरे रब की मुझ पर इनायत हुई

1 min read

मेरे रब की मुझ पर इनायत हुई
कहूँ भी तो कैसे इबादत हुई
हक़ीक़त हुई जैसे मुझ पर अयाँ
अलम बन गया है ख़ुदा की जुबां

मुख़ातिब है बंदे से परवरदिगार
तू हुस्न-ए-चमन तू ही रंग-ए-बहार
तू मेराज-ए-फ़न तू ही फ़न का सिंगार
मुसव्विर हूँ मैं तू मेरा शाहकार
ये सुबहें ये शामें ये दिन और रात
ये रंगीन दिलकश हसीं कायनात
कि हूर-ओ-मलायक जिन्नात में
किया है तुझे अशरफुल मख़लूक़ात

मेरी अज़मतों का हवाला है तू
तू ही रोशनी है उजाला है तू
फ़रिश्तों से सजदा भी करवा दिया
कि तेरे लिए मैंने क्या न किया
ये दुनिया जहाँ बज़्म आराइयाँ
ये महफ़िल ये मेले ये तन्हाईयाँ
फ़लक का तुझे शामियाना दिया
ज़मीन पर तुझे आब-ओ-दाना दिया
मिले आबशारों से भी तुझे हौसले
पहाड़ो में भी तुझको दिए रास्ते
ये पानी हवा और ये शम्स-ओ-क़मर
ये मौजें रवां ये किनारा भंवर
ये शाखों पे गुलचे चटकते हुए
ये फलक पे सितारे चमकते हुए
ये सब्ज़े ये फूलों भरी क्यारियाँ
ये पंछी ये उड़ती हुई तितलियाँ
ये शोला ये शबनम ये मिट्टी ये संग
ये झरनों के बजते हुए जल तरंग
ये झीलों में हँसते हुए से कंवल
ये धरती पे मौसम की लिक्खी ग़ज़ल

ये सर्दी ये गरमी ये बारिश ये धूप
ये चेहरा ये क़द और ये रंग-ओ-रूप
दरिंदो चरिंदो पे काबू दिया
तुझे भाई दे कर के बाज़ू दिया
बहन दी तुझे और शरीक़ ए सफ़र
ये रिश्ते ये नाते घराना ये घर
औलाद भी दी दिए वालिदैन
अलिफ़ लाम मीम क़ाफ़ और ऐन-ग़ैन
ये अक्ल-ओ-ज़हानत शऊर-ओ-नज़र
ये बस्ती ये सेहरा ये खुश्की ये तर
और उसपर क़िताब-ए-हिदायत भी दी
नबी भी उतारे शरीयत भी दी
गरज़ के सभी कुछ है तेरे लिए
बता क्या किया तूने मेरे लिए?

अबरार अहमद काशिफ़

अबरार अहमद काशिफ़ मूलतः अकोला, महाराष्ट्र से हैं. आपकी शायरी दुनियाभर में ख़ासी मशहूर हैं.

अबरार अहमद काशिफ़ मूलतः अकोला, महाराष्ट्र से हैं. आपकी शायरी दुनियाभर में ख़ासी मशहूर हैं.

नवीनतम

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो