कोई हँस रहा है कोई रो रहा है

1 min read

कोई हँस रहा है कोई रो रहा है
कोई पा रहा है कोई खो रहा है

कोई ताक में है किसी को है गफ़लत
कोई जागता है कोई सो रहा है

कहीं नाउम्मीदी ने बिजली गिराई
कोई बीज उम्मीद के बो रहा है

इसी सोच में मैं तो रहता हूँ ‘अकबर’
यह क्या हो रहा है यह क्यों हो रहा है

अकबर इलाहाबादी

सैयद अकबर हुसैन, जिन्हें अकबर इलाहाबादी (16 नवंबर 1846 - 9 सितंबर 1921) के नाम से जाना जाता है, व्यंग्य की शैली में एक भारतीय उर्दू कवि थे।

सैयद अकबर हुसैन, जिन्हें अकबर इलाहाबादी (16 नवंबर 1846 - 9 सितंबर 1921) के नाम से जाना जाता है, व्यंग्य की शैली में एक भारतीय उर्दू कवि थे।

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो