ये जो ज़िंदगी है ये कौन है
ये जो बेबसी है ये कौन है
ये तुम्हारे लम्स को क्या हुआ
ये जो बे-हिसी है ये कौन है
वो जो मेरे जैसा था कौन था
ये जो आप सी है ये कौन है
मिरे चार-सू मिरे चार-सू
ये जो बेकली है ये कौन है
मिरे अंग अंग में बस गई
ये जो शाइरी है ये कौन है
वो जो तीरगी थी वो कौन थी
ये जो रौशनी है ये कौन है
मुझे क्या ख़बर मुझे क्या पता
ये जो बे-ख़ुदी है ये कौन है
वो जो ग़म से चूर था कौन था
जो ख़ुशी ख़ुशी है ये कौन है
वो जो पहला दर्द था किस का था
ये जो आख़िरी है ये कौन है

फ़रहत अब्बास शाह
फ़रहत अब्बास शाह (जन्म : १९६४) लाहौर, पाकिस्तान से हैं और उर्दू ग़ज़ल के बड़े नामों में शुमार हैं। आपकी ग़ज़लें हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों ही मुल्कों में बहुत ही ऐहतराम के साथ पढ़ी और सुनी जाती है।