सबसे शांत स्त्रियाँ

1 min read

सबसे शांत स्त्रियाँ
अगले जन्म में
बिल्लियाँ होंगी

वे दबे पाँव आकर
टुकुर-टुकुर देखेंगी
तुम्हारा उधड़ा जीवन

एक नर्म धमक के साथ
कूद जाएँगी वे तुम्हारी नींद में
ख़लल बनकर

जब तुम उठकर लपकोगे
तुम्हारी दुत्कार से पहले ही
वे हो जाएँगी ओझल

सबसे शांत स्त्रियाँ
चतुराई से बचा लेंगी थोड़ा-सा वक़्त
थोड़ी-सी उत्सुकता

तुम्हारी नज़र बचाकर
वे सीख लेंगी अटारी चढ़ना
और दीवारें फाँदना

इन संकोची स्त्रियों की
ताक में रहेंगी
बिल्लियाँ भी आजन्म

अगले जन्म में
ये सारी उद्दंड स्त्रियाँ
दबोच लेंगी तुम्हारी एकछत्र भीरुता

सच! सबसे शांत स्त्रियाँ
अगले जन्म में
बिल्लियाँ होंगी—दुस्साहसी!

सच!
सबसे शांत बिल्लियाँ
अब भी हैं स्त्रीवादी!

समृद्धि मनचंदा
+ posts

समृद्धि मनचंदा दिल्ली से हैं और पेशे से अध्यापिका हैं. आपकी रचनाएँ समय-समय पर देश के विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं. आपसे samridhi.manchanda@gmail.comपे बात की जा सकती है.

समृद्धि मनचंदा दिल्ली से हैं और पेशे से अध्यापिका हैं. आपकी रचनाएँ समय-समय पर देश के विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं. आपसे samridhi.manchanda@gmail.comपे बात की जा सकती है.

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से