मैं खुजूरों-भरे सहराओं में देखा गया हूँ

1 min read

मैं खुजूरों-भरे सहराओं में देखा गया हूँ
तख़्त के बा’द तिरे पाँव में देखा गया हूँ

दफ़्न होती हुई झीलों में ठिकाने हैं मिरे
ख़ुश्क होते हुए दरियाओं में देखा गया हूँ

मस्जिदों और मज़ारों में मिरे चर्चे हैं
मंदिरों और कलीसाओं में देखा गया हूँ

लम्हा भर को मिरे सर पर कोई बादल आया
कहने वालों ने कहा छाँव में देखा गया हूँ

फिर मुझे ख़ुद भी ख़बर हो सकी मैं हूँ कहाँ
आख़िरी बार तिरे गाँव में देखा गया हूँ

वस्ल के तीन सौ तेरह में कहीं हूँ मौजूद
हिज्र के मारका-आराओं में देखा गया हूँ

नदीम भाभा
+ posts

नदीम भाभा लाहौर, पाकिस्तान से हैं और मौज़ूदा वक़्त के जाने-माने हुए शायरों में से एक हैं।

नदीम भाभा लाहौर, पाकिस्तान से हैं और मौज़ूदा वक़्त के जाने-माने हुए शायरों में से एक हैं।

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से