एकांत के पथिक

1 min read
शशांक मुकुट शेखर की कविताएँ

इन दिनों
जब समय इतना धीमा है
कि चीते की चाल घोंघे की मालूम हो
मैं हमारे बीच उन चंद पलों की तेजी को
अपनी सबसे ज्यादा तेज गति साबित करना चाहता हूँ
जब हमारे होठों की चपलता पृथ्वी की गति से तेज ना तो उसके बराबर थी

इस आवारा रात की गुनगुनी उदासी को लांघ
कहीं से भी आ जाओ
बस आ जाओ
ओस की एक बूंद के मानिंद ही सही
एकांत के पथिक
गुम हो जाएंगे उषा के तुरंत बाद
एक अज्ञातवास पर
लौटने की इच्छा किए बगैर
लौट आना अत्यंत कठिन होता है हर दफा
जाने और लौट आने के बीच का वक़्त
कठिनतम है पृथ्वी पर

इन दिनों जब सबकुछ इतना धीमा और निराश है
हमारे बीच के अविश्वास और दूरी की निराशा
निराशा जीवन की निरर्थकता की
और प्रेम के असफलता की
लौटना इतना ही कठिन है
जैसे सांस लेना

इन दिनों सबकुछ इतना निरर्थक
इतना नीरस
कि रह पाना ठीक वैसा है
कि जिंदा हैं और जीवन नहीं है

पड़ा रहना चाहता हूँ तुम्हारे भीतर
अलसुबह लालिमा से पहले अलसाए
दूब पर पड़ी ओस की बूंद की तरह
तुम आओ
और मुझे ऐसी नींद दो
जैसे सागर के गर्भ में पड़ी सीप में
पानी की एक बूंद।

 

शशांक मुकुट शेखर

शशांक मुकुट शेखर पूर्णिया से हैं और मौज़ूदा वक़्त के समर्थ व प्रतिभावान कवियों में से एक हैं। आपकी रचनाएँ समय-समय पे देश के प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। आपसे sasdgreat@gmail.com पे बात की जा सकती है।

शशांक मुकुट शेखर पूर्णिया से हैं और मौज़ूदा वक़्त के समर्थ व प्रतिभावान कवियों में से एक हैं। आपकी रचनाएँ समय-समय पे देश के प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। आपसे sasdgreat@gmail.com पे बात की जा सकती है।

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो