चुप्पियाँ

1 min read
चुप्पियाँ

हम थोड़ा और अधिक झुठला सकते थे अपने होने को
किंतु हमने उतना होना भर झुठलाया
जितने में हम पूर्ण संत न बन सकें
पूर्णताओं की इच्छा रह-रह कर उबाले लेती हैं
मसकती है शरीर के भीतर भीतर
एक दिन फूटती है मुंह से चुप्पियों के गान में
अनबूझी चुप्पियों के गिरगिट रंग बदल कर लौटते हैं
किसी से कुछ न कह पाने की अदम्य लालसा
किसी को कुछ समझाने की इच्छा को भी मार देती है

हम चुप्पियों के भीतर जीते रहे हैं
शांत कोठरे में अकेले चूज़े की तरह
मिसमिसाकर बोलते हुए
इन चुप्पियों में माँओं की रसोई की चुप्पियाँ भी आन मिली इक दिन
और फिर सब चुप हो गया
सब कुछ एक लंबी और उदास चुप्पी में बदला
तो हमने जाना कि हमने क्या अधिक झुठलाया
और क्या झुठलाने से बचे!

ज़ुबैर सैफ़ी

ज़ुबैर सैफ़ी (जन्म - 2 मार्च 1993) बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश से हैं. इन दिनों आप नया सवेरा वेब पोर्टल में सह संपादक के रूप में कार्यरत हैं. आपसे designerzubair03@gmail.com पे बात की जा सकती है.

ज़ुबैर सैफ़ी (जन्म - 2 मार्च 1993) बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश से हैं. इन दिनों आप नया सवेरा वेब पोर्टल में सह संपादक के रूप में कार्यरत हैं. आपसे designerzubair03@gmail.com पे बात की जा सकती है.

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो