ऐसा क्यूँ होता है

1 min read

कई दिनों बाद पति-पत्नी जब घर लौटे
तो बग़ीचे के फूल किसी ने तोड़ लिए थे
पति बेहद नाराज़ हुआ
घर में घुसते ही सामान इधर-उधर फेंकने लगा
चीख़-चीख़ कर गालियाँ देने लगा

पत्नी लगातार माफ़ी माँग रही थी
शांत होने की प्रार्थना कर रही थी

दरअसल स्त्रियाँ जब घर में नहीं होती हैं
तब भी घर सँभालने का दायित्व उन्हीं का होता है!

मदन कश्यप
+ posts

मदन कश्यप (जन्म - 1954) हमारे समय के शीर्षस्थ कवियों में से एक हैं. आप अपने कवि कर्म के चलते 'नागार्जुन पुरस्कार', 'केदार सम्मान', 'शमशेर सम्मान' और 'बनारसी प्रसाद भोजपुरी सम्मान' से भी सम्मानित हैं.

मदन कश्यप (जन्म - 1954) हमारे समय के शीर्षस्थ कवियों में से एक हैं. आप अपने कवि कर्म के चलते 'नागार्जुन पुरस्कार', 'केदार सम्मान', 'शमशेर सम्मान' और 'बनारसी प्रसाद भोजपुरी सम्मान' से भी सम्मानित हैं.

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से