इश्क़ का रोग

1 min read

इश्क़ का रोग तो विर्से में मिला था मुझको
दिल धड़कता हुआ सीने में मिला था मुझ को।

हाँ ये काफ़िर उसी हुजरे में मिला था मुझको
एक मोमिन जहाँ सज्दे में मिला था मुझको।

उस को भी मेरी तरह अपनी वफ़ा पर था यक़ीं
वो भी शायद इसी धोके में मिला था मुझको।

उस ने ही बज़्म के आदाब सिखाए थे मुझे
वो जो इक शख़्स अकेले में मिला था मुझको।

मंज़िल-ए-होश पे इक मैं ही नहीं था तन्हा
याँ तो हर शख़्स ही नश्शे में मिला था मुझको।

ये भी इक ऐब था मेरी ही नज़र का शायद
रोज़ कुछ फ़र्क़ सा चेहरे में मिला था मुझको।

ऐसे हालात में क्या उस से गिला करता मैं
रात सूरज भी अँधेरे में मिला था मुझको।

मैं अगर डूब न जाता तो वहाँ क्या करता
इक समुंदर था जो क़तरे में मिला था मुझको।

रूह की प्यास बुझाना कोई आसान न था
साफ़ पानी बड़े गहरे में मिला था मुझको।

सच तो ये है कि यहाँ कोई भी मंज़िल ही न थी
वो भी रस्ता था जो रस्ते में मिला था मुझको।

भारत भूषण पंत
+ posts

भारत भूषण पंत का नाम आधुनिक ग़ज़लों के जाने-माने शायरों में शुमार है। 3 जून 1958 उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जन्मे भारत भूषण पंत पूजा भट्ट की फिल्म 'धोखा' में लिखे अपने गीतों के लिए भी बहुत मशहूर हुए।

भारत भूषण पंत का नाम आधुनिक ग़ज़लों के जाने-माने शायरों में शुमार है। 3 जून 1958 उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जन्मे भारत भूषण पंत पूजा भट्ट की फिल्म 'धोखा' में लिखे अपने गीतों के लिए भी बहुत मशहूर हुए।

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से