शूद्र आदमी

1 min read

तीन आदमियों के आगे
भोजन की थाली है
चौथे के आगे
थाली ख़ाली है

तीन आदमियों के बदन पर
रेशमी परिधान है
चौथे का बदन
उघड़ा है

तीन आदमियों के बिस्तर
बंगलों के भीतर
गद्दों पर हैं
चौथे आदमी का बिस्तर
बंगले के बाहर
फ़ुटपाथ पर है

तीन आदमी देश के
प्रथम दर्जे के
नागरिक हैं
चौथा आदमी देश का
दोयम दर्ज़े का
नागरिक है

यह चौथा आदमी
इन तीनों की
आँख की किरकिरी है

मेरे
देश की आज़ादी
सिरफिरी है!

नवेंदु महर्षि
+ posts

नवेंदु महर्षि बिजनौर, उत्तर प्रदेश से हैं और देश के शीर्ष साहित्यकारों में प्रमुख नाम हैं।

नवेंदु महर्षि बिजनौर, उत्तर प्रदेश से हैं और देश के शीर्ष साहित्यकारों में प्रमुख नाम हैं।

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से