जिसे भी
प्यार करता हूँ
महसूस करता हूँ कि मुझसे
बड़ा हो गया है वह
और पाता हूँ कि मैं
दुनिया का
सबसे छोटा आदमी हूँ।

कुमार मुकुल
कुमार मुकुल भोजपुर, बिहार से हैं और हिंदी साहित्य जगत के प्रमुख हस्ताक्षरों में से एक हैं। आपका मूल नाम अमरेन्द्र कुमार है। समुद्र के आँसू, परिदृश्य के भीतर, सभ्यता और जीवन आपकी कुछ प्रमुख कृतियों में से एक हैं।