प्यार मेरे

1 min read
pyaar mere by sapna bhatt

सुधियों में गुंजारित किसी मंत्र सरीखा
तुम्हारा विह्वल स्वर
मेरी आत्मा की साँकलें बजाता है निरंतर

सुनो!
मेरी देह की एकांतिक भूमि पर
चाहो तो रख सकते हो हाथ तुम
आत्मा के भीतर पग धरने का मनोरथ तो
किताबों के मानचित्र की मदद से ही संभव हो सकेगा।

मुझे किसी सुनहरे वादे से नहीं
फूलों से, स्वर्णाभूषणों से नहीं,
एक उदास प्रेमिल अध्याय के
विनम्र पाठ से जीत सकोगे तुम
प्यार मेरे!

सपना भट्ट

सपना भट्ट (जन्म - 25 अक्टूबर) मूलतः कश्मीर से हैं। आप अंग्रेजी और हिंदी विषय से परास्नातक हैं और वर्तमान में उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में शिक्षिका पद पर कार्यरत हैं। आपकी रचनाएँ देश के विभिन्न ब्लॉग्स और पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। आपसे cbhatt7@gmail.com पे बात की जा सकती है।

सपना भट्ट (जन्म - 25 अक्टूबर) मूलतः कश्मीर से हैं। आप अंग्रेजी और हिंदी विषय से परास्नातक हैं और वर्तमान में उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में शिक्षिका पद पर कार्यरत हैं। आपकी रचनाएँ देश के विभिन्न ब्लॉग्स और पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। आपसे cbhatt7@gmail.com पे बात की जा सकती है।

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो