कायांतरण

1 min read

जीवन में रंगों के चयन असीमित होने चाहिए
उससे भी अधिक होना चाहिए जीवन का विस्तार

जिन्होंने माना ग्रे हो जाना है अंततः सभी रंगों को
उन्होंने छला सभी को और दृष्टि कर दी कुंद

मेघ वैसे ही आते रहे, बरसते रहे अनवरत
तितलियों ने ठीक सही समय पर किया कायांतरण
मधुमक्खियों ने खिलाए पत्थरों पर फूल
नन्हे पतंगों ने भी नाप डाली मीलों धरती
सुरख़ाब ने इस साल भी डाला है झील पर डेरा
लेकिन जो हो गए हैं ठूँठ उन्होंने स्थगित कर दिया बसंत

जिन्होंने देखा नहीं फूलों को कभी खिलते
उन्होंने किया इत्र का कारोबार
जिन्होंने सुना नहीं घास का मद्धम संगीत
उन्हीं संगीत विशारदों ने छेड़ रखा है राग दरबारी
जो दर्पण में नहीं देख पाते ख़ुद को
वो जगा रहे हैं लोगों की तीसरी नेत्र

ऐसे समय में रंग बांटने वालों को
बढ़ाना पड़ेगा अपना व्यवसाय
इस बाजार की गलाकाट प्रतिस्पर्धा में
बिछानी होगी अपनी प्रकृतिस्थ आत्मा और देह
ठूंठों में भले न खिले फूल या आए सुगंध
लेकिन अपनी संगत से उनमें चढ़ा दी जाए एक हरी परत
और तख़्ते बनाकर लिख दिया जाए
प्रकृतिः रक्षति रक्षितः
या बसंत आगमन की सूचना

धरती के कायांतरण के लिए अब
हम रेंगने वाले कीड़ों को
अपनी खोल में छिपे पतंगों को
समय रहते तितली में बदल जाने चाहिए!
(तितली के पंख फड़फड़ाने से भी तूफ़ान आते हैं)

संजय पयासी

संजय पयासी मूलतः मध्यप्रदेश से हैं। आपकी कविताएँ ही आपकी पहचान हैं। पर्यावरण के क्षेत्र में भी आपका योगदान उल्लेखनीय है। आपसे sanjaysailaani@gmail.com पे बात की जा सकती है।

संजय पयासी मूलतः मध्यप्रदेश से हैं। आपकी कविताएँ ही आपकी पहचान हैं। पर्यावरण के क्षेत्र में भी आपका योगदान उल्लेखनीय है। आपसे sanjaysailaani@gmail.com पे बात की जा सकती है।

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो