सुगंध फूल की भाषा है

1 min read
1

भाषा क‌ई बार बिलकुल असहाय हो जाती है
कभी-कभी ग़ैरज़रूरी और हास्यास्पद भी
बिना बोले भी आख्यान रचा जा सकता है
मौन संवाद का सर्वोत्तम तरीका है
भाषा केवल शब्दों का समुच्चय नहीं है
और किसी लिपि की मोहताज भी नहीं
जैसे फूल क्यारियों में खिलते हैं और हृदय में खिलखिलाते हैं
वैसी भी तो हो सकती है भाषा
मौन कितना मुखर हो सकता है
फूल से बेहतर कोई और नहीं समझा सकता
सुगंध हवा की लिपि में लिखित फूल की भाषा है।

लल्लन चतुर्वेदी
+ posts

लल्लन चतुर्वेदी बैंगलोर से हैं. आपकी कविताएँ ही आपकी पहचान हैं. आपसे lalancsb@gmail.com पे बात की जा सकती है.

लल्लन चतुर्वेदी बैंगलोर से हैं. आपकी कविताएँ ही आपकी पहचान हैं. आपसे lalancsb@gmail.com पे बात की जा सकती है.

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से