मुमकिन है एक औरत,
एक आदमी के लेखन से
प्रभावित हो कर उस से मिले, और
जल्द ही उसे लिखने के दूसरे तरीक़े सुझाने लगे
लेकिन गर वह आदमी
उस औरत से प्रेम करता है
तो वह वैसे ही लिखता रहेगा
जैसे वो लिखता रहा है
और अगर वह आदमी कविता से प्रेम करता है
वह लिखना वैसे ही जारी रखेगा, जैसा उसे रखना चाहिए
गर वह आदमी,
उस औरत और कविता, दोनों से प्रेम करता है
तो उसे दुनिया के, किसी भी आदमी से
प्रेम के बारे में दोगुना पता है
मैं जानता हूँ प्रेम क्या है
यह कविता
उस औरत को यह बताने के लिए है।
[ अनुवाद – सत्यम सोलंकी ]
संबंधित पोस्ट:

चार्ल्स बुकोवस्की
चार्ल्स बुकोवस्की का जन्म 16 अगस्त 1920 को जर्मनी में अन्देमाच में हुआ था. चार्ल्स बुकोवस्की ने 45 से अधिक पुस्तकें लिखीं जिनमें से कविता संकलन ‘लव इज अ डॉग फ्रॉम हेल’ और दो उपन्यास ‘बारफ्लाई’ और ‘फेक्टोटम’ प्रमुख हैं जिनपर फिल्में बन चुकी हैं. उनकी मृत्यु 9 मार्च, 1994 को कैलिफोर्निया में सैन पेड्रो में हुई.