धर्म बच जाए शायद

1 min read

एक व्यक्ति के क़त्ल के बाद
माँ रोती है
पूरा अस्तित्व रोता है
साथ में
आदम और हव्वा रोते हैं
अपने नस्लों के हश्र पर

इन सबमें शामिल हैं
ईश्वर के आंसू
और ईश्वर के रो पड़ने के बाद
कोई धर्म कहाँ बचता है
साबूत!

धर्म बच जाए शायद
यदि मीरा की तरह किसी अदृश्य वंशी की धुन से
थिरक उठें आपके पैर

कि आप बुद्ध की तरह
आंखें बंद कर लें
और देख सकें
मन के पार के सारे द्वार

और किसी दिन
बेचैन होकर
कबीर की तरह उठा ले खंजड़ी
और अलमस्त होकर गा सकें
मानवता के पक्ष में
व्यवस्था के विरुद्ध सबसे
क्रांतिकारी गीत
तो शायद बच जाए धर्म

जय प्रकाश

जय प्रकाश औरंगाबाद, बिहार से हैं और पेशे से अध्यापक हैं. आपसे Jps4582@gmail.com पे बात की जा सकती है.

जय प्रकाश औरंगाबाद, बिहार से हैं और पेशे से अध्यापक हैं. आपसे Jps4582@gmail.com पे बात की जा सकती है.

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो