उलगुलान की औरतें

1 min read

वे उतनी ही लड़ाकू थीं
जितना कि उनका सेनापति
वे अपनी ख़ूबसूरती से कहीं ज़्यादा ख़तरनाक थीं
अपने जूड़े में उन्होंने
सरहुल और ईचा बा की जगह
साहस का फूल खोंसा था
उम्मीद को उन्होंने
कानों में बालियों की तरह पिरोया था
हक़ की लड़ाई में
उन्होंने बोया था आत्मसम्मान का बीज

उनकी जड़ें गहरी हो रही हैं
फैल रही हैं लतरें
गाँव-दर-गाँव
शहर-दर-शहर
छहुरों से
पगडंडियों से
गलियों से बाहर,
आँगन में गोबर पाथती माँ
सदियों बाद
स्कूल की चौखट पर पहुँची बहन
लोकल ट्रेन से कूदती हुई
दफ़्तर पहुँची पत्नी
और भोर अँधेरे
दौड़-दौड़ कर खेतों की ओर
चौराहें की ओर
आवाज उठाती
सैकड़ों अपरिभाषित रिश्तों वाली औरतें
ख़तरनाक साबित हो रही हैं
दुःस्वप्नों के लिए
उन्होंने अपने जूड़े में
खोंस रखा है साहस का फूल
कानों में उम्मीद को
बालियों की तरह पिरोया है
धरती को सर पर घड़े की तरह ढोए
लचकती हुई चली जा रही हैं
उलगुलान की औरतें
धरती से प्यार करने वालों के लिए
उतनी ही ख़ूबसूरत
और उतनी ही ख़तरनाक
धरती के दुश्मनों के लिए।

अनुज लुगुन

अनुज लुगुन जन्म 10 जनवरी 1986 को झारखंड के सिमडेगा जिले में हुआ था। इनकी रचनाएँ आदिवासी जीवन पर आधारित हैं, जो कि आदिवासी विमर्श के लिए उल्लेखनीय विषय है। वर्तमान में ये दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी शिक्षक हैं। अनुज लुगुन को 2021 का साहित्य अकादमी का युवा पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह सम्मान उन्हें 'बाघ और सुगना मुंडा की बेटी' काव्य के लिए दिया जाएगा। इन्हें भारत भूषण अग्रवाल सम्मान भी मिला है।

अनुज लुगुन जन्म 10 जनवरी 1986 को झारखंड के सिमडेगा जिले में हुआ था। इनकी रचनाएँ आदिवासी जीवन पर आधारित हैं, जो कि आदिवासी विमर्श के लिए उल्लेखनीय विषय है। वर्तमान में ये दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी शिक्षक हैं। अनुज लुगुन को 2021 का साहित्य अकादमी का युवा पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह सम्मान उन्हें 'बाघ और सुगना मुंडा की बेटी' काव्य के लिए दिया जाएगा। इन्हें भारत भूषण अग्रवाल सम्मान भी मिला है।

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो