बहुत बेज़ार होती जा रही हूँ

1 min read

बहुत बे-ज़ार होती जा रही हूँ
मैं ख़ुद पर बार होती जा रही हूँ

तुम्हें इक़रार के रस्ते पे ला कर
मैं ख़ुद इंकार होती जा रही हूँ

कहीं मैं हूँ सरापा रहगुज़र और
कहीं दीवार होती जा रही हूँ

बहुत मुद्दत से अपनी खोज में थी
सो अब इज़हार होती जा रही हूँ

भँवर दिल की तहों में बन रहे हैं
मैं बे-पतवार होती जा रही हूँ

तुम्हारी गुफ़्तुगू के दरमियाँ अब
यूँही तकरार होती जा रही हूँ

ये कोई ख़्वाब करवट ले रहा है
कि मैं बे-दार होती जा रही हूँ

किसी लहजे की नर्मी खुल रही है
बहुत सरशार होती जा रही हूँ

मिरा तेशा ज़मीं में गड़ गया है
जुनूँ की हार होती जा रही हूँ

अम्बरीन सलाहुद्दीन

अम्बरीन सलाहुद्दीन पाकिस्तान से हैं और नए जमाने की अहम शायरा हैं। आप अपनी नज़्मों के लिए ख़ासी लोकप्रिय हैं।

अम्बरीन सलाहुद्दीन पाकिस्तान से हैं और नए जमाने की अहम शायरा हैं। आप अपनी नज़्मों के लिए ख़ासी लोकप्रिय हैं।

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो