अपनी तस्वीर को आँखों से लगाता क्या है

1 min read
ग़ज़ल : अपनी तस्वीर को आँखों से लगाता क्या है

अपनी तस्वीर को आँखों से लगाता क्या है
इक नज़र मेरी तरफ़ भी तिरा जाता क्या है

मेरी रुस्वाई में वो भी हैं बराबर के शरीक
मेरे क़िस्से मिरे यारों को सुनाता क्या है

पास रह कर भी पहचान सका तू मुझ को
दूर से देख के अब हाथ हिलाता क्या है

ज़ेहन के पर्दों पे मंज़िल के हयूले बना
ग़ौर से देखता जा राह में आता क्या है

ज़ख़्म-ए-दिल जुर्म नहीं तोड़ भी दे मोहर-ए-सुकूत
जो तुझे जानते हैं उन से छुपाता क्या है

सफ़र-ए-शौक़ में क्यूँ काँपते हैं पाँव तिरे
आँख रखता है तो फिर आँख चुराता क्या है

उम्र भर अपने गरेबाँ से उलझने वाले
तू मुझे मेरे ही साए से डराता क्या है

चाँदनी देख के चेहरे को छुपाने वाले
धूप में बैठ के अब बाल सुखाता क्या है

मर गए प्यास के मारे तो उठा अब्र-ए-करम
बुझ गई बज़्म तो अब शम्अ जलाता क्या है

मैं तिरा कुछ भी नहीं हूँ मगर इतना तो बता
देख कर मुझ को तिरे ज़ेहन में आता क्या है

तेरा एहसास ज़रा सा तिरी हस्ती पायाब
तो समुंदर की तरह शोर मचाता क्या है

तुझ में कस-बल है तो दुनिया को बहा कर ले जा
चाय की प्याली में तूफ़ान उठाता क्या है

तेरी आवाज़ का जादू चलेगा उन पर
जागने वालों को ‘शहज़ाद’ जगाता क्या है

शहज़ाद अहमद

शहजाद अहमद [ १६ अप्रैल १९३२ - २ अगस्त २०१२ ], एक पाकिस्तानी उर्दू कवि, लेखक और मजलिस-ए-ताराक़की-ए-अदाब के निदेशक थे, पाकिस्तान। शहजाद के कविता संग्रह में लगभग तीस पुस्तकें और मनोविज्ञान पर कई अन्य प्रकाशन शामिल हैं। 1990 के दशक में, उन्होंने राष्ट्रीय पहचान अर्जित की और उन्हें पाकिस्तान सरकार द्वारा प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें गैर-उर्दू कविताओं का उर्दू भाषा में अनुवाद करने का भी श्रेय दिया जाता है।

शहजाद अहमद [ १६ अप्रैल १९३२ - २ अगस्त २०१२ ], एक पाकिस्तानी उर्दू कवि, लेखक और मजलिस-ए-ताराक़की-ए-अदाब के निदेशक थे, पाकिस्तान। शहजाद के कविता संग्रह में लगभग तीस पुस्तकें और मनोविज्ञान पर कई अन्य प्रकाशन शामिल हैं। 1990 के दशक में, उन्होंने राष्ट्रीय पहचान अर्जित की और उन्हें पाकिस्तान सरकार द्वारा प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें गैर-उर्दू कविताओं का उर्दू भाषा में अनुवाद करने का भी श्रेय दिया जाता है।

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो