लयबद्ध

1 min read
कैलाश वाजपेयी की कविता

सबको तो रोशनी नहीं मिलती
समझौता कर लो
अँधियारे से
हर भटके राही को सिर्फ़ यही
उत्तर एक मिला ध्रुवतारे से।

ज़्यादातर सुंदर ही होते हैं
फूलों के बारे में यह सच है
नहीं गंध से नाता पर
सबका यह मानना मन का
लालच है।

मंज़िल सचमुच कहीं नहीं होती
सभी लौटते हैं
अधवारे से
डूब चुकी नौका तक तल द्वारा
पहुँची यह आवाज़
किनारे से।

यों भिक्षुक की आँखों में आया
सपना कम रंगीन नहीं होता
लेकिन मरुस्थल की हरियाली पर
जग को कभी यक़ीन
नहीं होता।

धुँआ सत्य है तन समिधा कर दो
बहुतेरे घुट गए तुम्हारे से
हर बुझती-बुझती चिनगारी को
यह आदेश मिला
अंगारे से।

पतझर में अंधा होने वाला
हर ऋतु को वीरान
बताता है
धरती ठहरे
घूमे या डूबे
इसमें
सूरज का क्या जाता है।

शून्य कभी कम अधिक नहीं होता
व्यर्थ जिओ मत यों
मनमारे से
थकती साँसों के स्वर सरगम को
यह संकेत मिला इकतारे से।

कैलाश वाजपेयी
+ posts

कैलाश वाजपेयी (11 नवंबर 1936 - 01 अप्रैल, 2015) हिन्दी साहित्यकार थे। उनका जन्म हमीरपुर उत्तर-प्रदेश में हुआ। उनके कविता संग्रह ‘हवा में हस्ताक्षर’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया था।

कैलाश वाजपेयी (11 नवंबर 1936 - 01 अप्रैल, 2015) हिन्दी साहित्यकार थे। उनका जन्म हमीरपुर उत्तर-प्रदेश में हुआ। उनके कविता संग्रह ‘हवा में हस्ताक्षर’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया था।

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से