आख़िरी दिन की तलाश

1 min read

ख़ुदा ने क़ुरआन में कहा है
कि लोगों मैं ने
तुम्हारी ख़ातिर
फ़लक बनाया
फ़लक को तारों से
चाँद सूरज से जगमगाया
कि लोगों मैं ने
तुम्हारी ख़ातिर
ज़मीं बनाई
ज़मीं के सीने पे
नदियों की लकीरें खींचीं
समुंदरों को
ज़मीं की आग़ोश में बिठाया
पहाड़ रक्खे
दरख़्त उगाए
दरख़्त पे
फूल फल लगाए
कि लोगों मैं ने
तुम्हारी ख़ातिर
ये दिन बनाया
कि दिन में कुछ काम कर सको तुम
कि लोगों मैं ने
तुम्हारी ख़ातिर
ये शब बनाई
कि शब में आराम कर सको तुम
कि लोगों मैं ने
तुम्हारी ख़ातिर
ये सब बनाया
मगर भूलो
कि एक दिन मैं
ये सारी चीज़ें समेट लूँगा

ख़ुदा ने जो कुछ कहा है
सच है
मगर जाने
वो दिन कहाँ है
वो आख़िरी दिन
कि जब ख़ुदा ये तमाम चीज़ें समेट लेगा
मुझे उसी दिन की जुस्तुजू है
कि अब ये चीज़ें
बहुत पुरानी
बहुत ही फ़र्सूदा हो चुकी हैं

मोहम्मद अल्वी

मोहम्मद अल्वी (1927 - 2018) मशहूर भारतीय शायर थे जो अपनी उर्दू ग़ज़लों के लिए जाने जाते थे. उन्हें उनकी प्रमुख कृति 'चौथा आसमान' के लिए याद किया जाता है.

मोहम्मद अल्वी (1927 - 2018) मशहूर भारतीय शायर थे जो अपनी उर्दू ग़ज़लों के लिए जाने जाते थे. उन्हें उनकी प्रमुख कृति 'चौथा आसमान' के लिए याद किया जाता है.

नवीनतम

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो