आदमी के चुप रहने का मतलब यह तो नहीं
कि उसके भीतर कोई हलचल नहीं है
फिर भी उन्हें पसंद है चुप्पा आदमी
चुप रहने से बाहर सब कुछ शांत रहता है
व्यवस्था उसके चुप रहने का इतना अभ्यस्त होती है
कि उसे बोलने मात्र के लिए सजा दी जा सकती है
मगर ‘चुप रहने में ही भलाई’ बिल्कुल नहीं है
चुप्पे आदमी की जमीन सबसे पहले छीनी जाती है
और मुआवजा भी नहीं या नहीं के बराबर दिया जाता है
किसी भी आपदा में सबसे पहले
और सबसे ज्यादा मारे जाते हैं चुप्पे लोग !

मदन कश्यप
मदन कश्यप (जन्म - 1954) हमारे समय के शीर्षस्थ कवियों में से एक हैं. आप अपने कवि कर्म के चलते 'नागार्जुन पुरस्कार', 'केदार सम्मान', 'शमशेर सम्मान' और 'बनारसी प्रसाद भोजपुरी सम्मान' से भी सम्मानित हैं.