वो आएगी हर ओर से

1 min read
वो आएगी हर ओर से

वो आएगी हर ओर से
और तुम रोक न सकोगे
उसका आना तय था
इतिहास में कुलबुलाहट थी
तुमने हर ग्रंथ में ख़ुद तय किया था
कि वो उतरेगी
सड़कों पर
तुम्हारे ताले ही
उकसाते थे
कि उन्हें तोड़ दिया जाए
तुम्हारी समय की पाबंदी ने
तय किया था
कि उसको उतरना होगा
सड़क पर
आधी रात को
अब रोक लो
जितना हो सके
ताले दिखते थे
तो टूट रहे
मैं चाहती हूँ वो ताले टूटें
जो दिखते भी नहीं।

ऋचा
+ posts

ऋचा (जन्म - १९८७) मूलतः पिटरो, बिहार से हैं और इन दिनों पटना वीमेंस कॉलेज में अंग्रेज़ी की सहायक प्राध्यापिका के रूप में सेवरात हैं। आपसे drricha.eng@gmail.com पे बात की जा सकती है।

ऋचा (जन्म - १९८७) मूलतः पिटरो, बिहार से हैं और इन दिनों पटना वीमेंस कॉलेज में अंग्रेज़ी की सहायक प्राध्यापिका के रूप में सेवरात हैं। आपसे drricha.eng@gmail.com पे बात की जा सकती है।

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से