नहीं लिखा होगा

1 min read

नहीं लिखा होगा कहीं
कि धीरे-धीरे बदल गए
पैरों के निशान पगडंडियों में
पगडंडियाँ बदल गई रास्तों में
और एक दिन रास्ते बदल गए
किसी अबूझ पहेली में

नहीं लिखा होगा
कि नहीं कर पाया कोई
किसी के आने का अनुवाद
और नहीं थी किसी के पास कोई परिभाषा
किसी के पदचापों की

सुस्ताने के संकेत तो होंगे
किसी पड़ाव की पीठ पर
पर यह नहीं लिखा होगा वहाँ
कि कोई कितना जा रहा था कहीं
और कितना छूट गया है कहीं

और न ही लिखा होगा यह कहीं
कि हम तमाम उम्र अपना पर्याय खोजते रहे
जबकि हमें खोजना था
अपना अर्थ।

नरेश गुर्जर
+ posts

नरेश गुर्जर नागौर, राजस्थान से हैं और अब तक आपके तीन काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं जिनमें “सारे सृजन तुमसे हैं”, “मेरा मुझमें कुछ नहीं”, व एक साझा संग्रह “प्रेम तुम रहना” शामिल हैं। आपसे nareshgurjar902@gmail.com पे बात की जा सकती है।

नरेश गुर्जर नागौर, राजस्थान से हैं और अब तक आपके तीन काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं जिनमें “सारे सृजन तुमसे हैं”, “मेरा मुझमें कुछ नहीं”, व एक साझा संग्रह “प्रेम तुम रहना” शामिल हैं। आपसे nareshgurjar902@gmail.com पे बात की जा सकती है।

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से