जवान होती लड़की

1 min read

एक जवान होती लड़की
केवल देह होती है
सावन चढ़े आकाश के नीचे
पूरा भूगोल होती है
एक उमड़ी-सी नदी – डगमगाती नाव को
भरमाती भँवर होती है
दूरागत लोक धुनि की ओर
ठिठकी साँस होती है
आयु के लम्बे बरस के बीच
महकी फगुनाहट धूप होती है
धरती के उमगते वक्ष पर
बौखलाई सौन्धी गन्ध होती है
चारों युगों के बीच कलियुग
कलियुग के बीच कालीदास होती है
बोलने की सब विधाओं में
कविता गीत होती है
कविता के लजीले रूप गौरव में
छायावाद होती है
हड्डियों के चौखटे में बन्द
पलकों के कपाटों बीच
उझकती रोशनी की कम्प होती है
घर की प्यास होती है
एक भूखे और नंगे देश की
राजधानी में
कैबरे की नाच होती है।

मानबहादुर सिंह

मानबहादुर सिंह (1938-1996) हिंदी कविता के महनीय कवियों में से एक थे। आप मूलतः उत्तर प्रदेश से आते हैं। आपकी प्रमुख कृतियाँ - बीड़ी बुझने के करीब, भूतग्रस्त, लेखपाल तथा अन्य कविताएँ, मां जानती है, आदमी का दु:ख (पाँच कविता-संग्रह) हैं।

मानबहादुर सिंह (1938-1996) हिंदी कविता के महनीय कवियों में से एक थे। आप मूलतः उत्तर प्रदेश से आते हैं। आपकी प्रमुख कृतियाँ - बीड़ी बुझने के करीब, भूतग्रस्त, लेखपाल तथा अन्य कविताएँ, मां जानती है, आदमी का दु:ख (पाँच कविता-संग्रह) हैं।

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो