अज्ञेय की खोज में

1 min read
sovit shriman
इस सरपट भागती दुनिया में
कुछ भी पा लेना मुश्किल है
अब मुश्किल है ये कहना
कि हद के पार
और सरहद के पार में
मनुष्यता का ज़्यादा नाश कहाँ है,
पुनर्जागरण को
पहुँचने में
शून्य से सोलह सौ साल लग गए
शून्य की खोज के बाद
इससे ज़्यादा
महत्वपूर्ण अंक खोजे नहीं गए
वज़ह ये है
कि दुनिया सरपट भाग रही है बस
अज्ञेय की खोज में!
सोवित श्रीमन
सोवित श्रीमन

सोवित श्रीमन मूलतः समस्तीपुर से हैं और इन दिनों केंद्रीय कर विभाग में निरीक्षक के पद पर मुंबई में कार्यरत हैं.  आपसे  sovitsriman@gmail.com पे बात की जा सकती है.

सोवित श्रीमन मूलतः समस्तीपुर से हैं और इन दिनों केंद्रीय कर विभाग में निरीक्षक के पद पर मुंबई में कार्यरत हैं.  आपसे  sovitsriman@gmail.com पे बात की जा सकती है.

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो