साधारण डाक

1 min read
मिथिलेश कुमार राय

साधारण डाक से भेजी गईं वे पत्रिकाएँ
जो कभी नहीं मिल पाती
उसे पढ़ने के लिए कौन रख लेता होगा

एक बार मेरा एक चेक डाल दिया गया था साधारण डाक में
तब मेरे बेरोज़गारी के दिन चल रहे थे
मैं रोज़ उसके आने की राह देखा करता
मैं भौंचक था कि मेरे नाम के उस तीन-सौ के चेक से
किसे हो गया है इतना प्यार
कि इतने बरस बीत गए
और मेरा इंतज़ार जारी है

एक साधारण डाक तीन साल बाद मिली तो ऐसा लगा
कि जैसे वह किसी की क़ैद में थी
और अदालत में तारीख़ चल रही थी उसकी
जब उसे निर्दोष करार दिया गया
वह भागी
और आकर मेरे दराज़ में छुप गई
वहाँ सुबकती रही घंटों

मैं किसी डाकिये को देखता हूँ
तो उसके चेहरे को निहारने लगता हूँ अपलक
वहाँ ढूँढता हूँ कोई ऐसा निशान
जो मुझ में उम्मीद जगाए
वहाँ एक कोरा कागज़ चिपका रहता है

कभी किसी ने बताया था मुझे
कि सबसे अधिक चिठ्ठियाँ साधारण होती हैं
और सबसे ज्यादा वही गुम होती हैं
उसी ने कहा था कि साधारण होने से गुम हो जाने का एक तार जुड़ा होता है

साधारण डाक का क़िस्सा
उसे साधारण आदमी के क़िस्से सा लगता था

मिथिलेश कुमार राय
+ posts

मिथिलेश कुमार राय सुपौल, बिहार से हैं और इन दिनों अध्यापन कार्य से जुड़े हैं। आपकी रचनाएँ समय-समय पे देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। आपका काव्य संग्रह धूप के लिए शुक्रिया का गीत तथा अन्य कविताएँ इन दिनों अपने पाठकों के बीच है। आपसे mithileshray82@gmail.com पे बात की जा सकती है।

मिथिलेश कुमार राय सुपौल, बिहार से हैं और इन दिनों अध्यापन कार्य से जुड़े हैं। आपकी रचनाएँ समय-समय पे देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। आपका काव्य संग्रह धूप के लिए शुक्रिया का गीत तथा अन्य कविताएँ इन दिनों अपने पाठकों के बीच है। आपसे mithileshray82@gmail.com पे बात की जा सकती है।

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से