धूप की नदी

1 min read
श्रीविलास सिंह

मैं कब से बैठा हूँ
अंधेरे के इस पहाड़ की
तलहटी में,
अभी अभी गुज़रे हैं इधर से
कुछ उद्दंड अश्वारोही
अपनी तलवारों पर हाथ फेरते
बेहद फूहड़ और भयानक हंसी के साथ
मगर इस बात को तो
सदियाँ हो गयीं।

धुएँ के कई बादल
मरने वालों की चीखों पर सवार
इसी अंधेरे के पहाड़ में दफ़न हैं
मैं अपनी प्यास की कुदाल से
खोद रहा हूँ
बरसों से अपनी इच्छाओं की रेत
फूट पड़े हैं मेरे चारों ओर
आग बरसाती धूप के सोते
कई पैगम्बर यहीं मेरे पास ही
बैठ कर सुस्ताने के बाद
चले गए किसी अनजानी दिशा को

अपने कंधों पर अपनी सलीबें उठाये
इसी तलहटी से
उठते रहे हैं कई इंकलाब
और रक्त की नदी पार करने के बाद
गुम हो गए हैं ध्वंस के बाँझ रेगिस्तानों में,
उनके पीछे उग आए हैं
कुछ नए तानाशाह
कैक्टस की तरह।

इसी घाटी में रौशनी की किताबें
जल रहीं हैं धू-धू कर
और उनके जहरीले धुएँ के नशे में मस्त
मेरी तमाम पीढ़ियाँ
जप रही हैं मंत्र
एक अनबूझी भाषा का
किसी गूंगे बहरे अदृश्य की
प्रार्थना में
इसी पहाड़ के सामने वाली दलदल में
डूब कर मर गए हैं
बायीं और दायीं ओर से आने वाले
सत्य के तमाम अन्वेषक
जिन्होंने दावा किया था
सूरज का एक टुकड़ा तोड़ लाने का
सब तरफ एक मरघट
उग आया है।

सारे पैगम्बरों और
सत्य के अन्वेषकों को फूँकने के बाद,
सारी पवित्र किताबें सड़ चुकी हैं
रक्त में डूब कर,
सूरज कब का
उजाले को संभाले-संभाले अपने कंधों पर
धूप की नदी-सा बहने लगा है,
अंधेरे की तलहटी में
अभी भी गूंज रही हैं
आदमख़ोर अश्वारोहियों के
आने की आहट

श्रीविलास सिंह
+ posts

श्रीविलास सिंह मिर्ज़ापुर, उत्तरप्रदेश से हैं। आपकी रचनाएँ समय-समय पे देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। आपसे sbsinghirs@gmail.com पे बात की जा सकती है।

श्रीविलास सिंह मिर्ज़ापुर, उत्तरप्रदेश से हैं। आपकी रचनाएँ समय-समय पे देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। आपसे sbsinghirs@gmail.com पे बात की जा सकती है।

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से