अमूर्त चाहनाएँ

1 min read
सीमा संगसार

खंडित आस्थाओं की
अपूर्ण प्रतिमाएँ
पूर्णता की तलाश में
स्थापित कर दी जाती हैं
प्राचीन धरोहरों की तरह
मंदिरों या समाहरणालय में

क्षत विक्षत अंगों के साथ
अमूर्त चाहनाएँ भी
बोल पड़ती है एक दिन
दीवार की भित्तियों पर
मूक संवेदनाओं की साक्षी
प्राचीन धरोहरों की तरह
कि मूर्तिभंजक आततायी
हर युग में आते रहे हैं

उनकी चेतना में
गर नहीं टूटा तो
प्राण प्रतिष्ठित पाषाण मूर्तियों के
अधरों पर स्मित मुस्कान
आँखों में अगाध स्नेह

कि हर स्त्री अहल्या नहीं होती
जिसे राम ने छुआ हो
पुनर्जीवित करने के लिए
त्याज्य ढांचे में ढली हुई
यक्षिणी
एक अधूरी कविता की तरह
भूला दी जाती है
पूर्ण रुप से

नदियों को पता होता है
इनके मन की थाह
गो कि नदियाँ सुनती आ रही हैं
सदियों से
उनकी अंतर्ध्वनि
कभी सुन सको तो सुन लेना
नदियों के जलधारा में बहते संगीत को

स्त्रियों ने मूक संवाद स्थापित किया
अपने मन की भित्तियों पर
जहाँ न जाने कितनी ही अबूझ लिपियाँ उकेरी गई हैं
घूंघट काढ़े इन स्त्रियों के आँखों में
कई कहानियाँ दर्ज हैं
लिख पाओगे कभी उन्हें शब्दों में बाँधकर?

सीमा संगसार
+ posts

सीमा संगसार (जन्म - 1978) बेगुसराय, बिहार से हैं। आपकी रचनाएँ समय-समय पे देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। आपसे Sangsar.seema777@gmail.com पे बात की जा सकती है।

सीमा संगसार (जन्म - 1978) बेगुसराय, बिहार से हैं। आपकी रचनाएँ समय-समय पे देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। आपसे Sangsar.seema777@gmail.com पे बात की जा सकती है।

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से