भरोसा देवेंद्र अहिरवार

सपना टूटता है,
आँख नहीं टूटती
टूटती है नींद, रात नहीं टूटती।

साँस टूटती है, हवा नहीं
पत्ते टूटते हैं, छाया नहीं
फूल टूटते हैं, ख़ुशबू नहीं टूटती।

गिलास टूटता है,
पानी नहीं टूटता
बड़े-बड़े बाँध टूटते हैं
पानी तो तब भी नहीं टूटता

पर भरोसा टूटते ही टूट जाता है आदमी।

देवेंद्र अहिरवार

देवेंद्र अहिरवार छतरपुर, मध्यप्रदेश से हैं। आपकी पहचान बतौर अभिनेता, गीतकार, लेखक, परिकल्पक और निर्देशक के रूप में है। आप देश के प्रतिष्ठित नाट्यमंचों से भी जुड़े हुए हैं। आपसे devkactor@gmail.com पे बात की जा सकती है।

देवेंद्र अहिरवार छतरपुर, मध्यप्रदेश से हैं। आपकी पहचान बतौर अभिनेता, गीतकार, लेखक, परिकल्पक और निर्देशक के रूप में है। आप देश के प्रतिष्ठित नाट्यमंचों से भी जुड़े हुए हैं। आपसे devkactor@gmail.com पे बात की जा सकती है।

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो