akath katha by dinesh kumar shukla

ये वो क़िस्सा है जिसमें घुस के रात सोती है
ये वो क़िस्सा है जिसमें दिन के छाँव मिलती है
ये वो क़िस्सा है जिसमें हमको तुमको मिलना था
ये वो क़िस्सा है जिसमें अब कोई किरदार नहीं

ये वो क़िस्सा है जिसे जानता बच्चा-बच्चा
कोई फिर भी इसे कर सका बयाँ अब तक
कथा कहते ही कथा रूप बदल लेती है
भाव तक आते-आते भाव भटक जाते हैं

ये कथा कहना है, कहानी से रुई-सा धुनना
दो चरन चल के कथा ख़ुद में बिलम जाती है
साथ में साँस भी संसार की थम जाती है
ये कथा सुनना है, अनहद के मौन को सुनना

ये वो क़िस्सा है जिसका कोई ओर-छोर नहीं
कोई रंज-ओ-मलाल
कोई रंग-ओ-जमाल
ये वो रचना है जिसका कोई तुक-ओ-ताल नहीं

इसी क़िस्से का लगाकर तकिया
विरह की रात में हम रोते हैं
इसी कथा की सजाकर सुहाग-सेज सखी
मिलन की रात में हम खोते हैं

दिनेश कुमार शुक्ल
+ posts

दिनेश कुमार शुक्ल हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि हैं। उन्हें हिंदी कविता में अपने विशिष्ट योगदान के कारण केदार सम्मान से सम्मानित किया गया है।

दिनेश कुमार शुक्ल हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि हैं। उन्हें हिंदी कविता में अपने विशिष्ट योगदान के कारण केदार सम्मान से सम्मानित किया गया है।

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से