ये अभी अभी एक घर से बाहर निकले हैं
टूट गए रंगीन गुच्छे की तरह
काजल लिपस्टिक और सस्ती खुशबुओं का एक सोता फूट पड़ा है

एक औरत होने के लिए कपड़े की छातियाँ उभारे
ये औरतों की तरह चलने लगे हैं
और औरत नहीं हो पा रहे हैं

ये मर्द होने के लिए गालियाँ दे रहे हैं
औरतों से चुहल कर रहे हैं अपने सारे पुन्सत्व के साथ
और मर्द नहीं हो पा रहे हैं
मर्द और औरतें इन पर हँस रहे हैं

सारी नदियों का रुख मोड़ दिया जाए इनकी ओर
तब भी ये फसल न हो सकेंगे
ऋतु बसंत का ताज पहना दिया जाए इन्हें
तब भी एक अँकुवा नहीं फूटेगा इनके
इनके लिए तो होनी थी ये दुनिया एक महासिफर
लेकिन
लेकिन ये हैं की
अपने व्यक्तित्व के सारे बेसुरेपन के साथ गा रहे हैं
जीवन में अँकुवाने के गीत
ये अपने एकांत के लिए किलकारियों की अनुगूँजें इकट्ठा कर रहे हैं

विद्रूप हारमोनों और उदास वल्दियत के साथ
ये दुनिया के हर मेले में शामिल हो रहे हैं समूहों में

नहीं सुनने में आ रही आत्महत्याएँ हिजड़ों की
दंगों में शामिल होने के समाचार नहीं आ रहे

मर्द और औरतों से अटी पड़ी इस दुनिया में
इनका पखेरुओं की तरह चुपचाप विदा हो जाना
कोई नहीं जानता !

हरिश्चंद्र पांडे

हरीशचंद्र पांडे हिंदी साहित्य के जाने माने कवि हैं। इनका जन्म दिसंबर 1952 में अल्मोड़ा, उत्तराखंड में हुआ था। इनकी मुख्य कृतियां कविता संग्रह, कुछ भी मिथ्या नहीं है, एक बुरूंश कहीं खिलता है, भूमिकाएं खत्म नहीं होतीं, असहमति कहानी संग्रह है।

हरीशचंद्र पांडे हिंदी साहित्य के जाने माने कवि हैं। इनका जन्म दिसंबर 1952 में अल्मोड़ा, उत्तराखंड में हुआ था। इनकी मुख्य कृतियां कविता संग्रह, कुछ भी मिथ्या नहीं है, एक बुरूंश कहीं खिलता है, भूमिकाएं खत्म नहीं होतीं, असहमति कहानी संग्रह है।

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो