हर ईंट सोचती है कि दीवार उस से है

1 min read

हर ईंट सोचती है कि दीवार उस से है
हर सर यही समझता है दस्तार उस से है

है आग पेट की तभी छम-छम है रक़्स में
पायल समझती है कि ये झंकार उस से है

उम्मीद उन से कोई लगाना ही है फ़ुज़ूल
हर मंत्री की सोच है सरकार उस से है

घर को बनाएँ घर सदा घर के ही लोग सब
और आदमी समझता है परिवार उस से है

करती हैं पार कश्ती दुआएँ ही अस्ल में
माँझी का सोचना है कि पतवार उस से है

इंसान का ग़ुरूर ये कहने लगा है अब
संसार से नहीं है वो संसार उस से है

कैसे बनेगी बात मोहब्बत की ‘रजत’
इज़हार अब तलक किया प्यार उस से है

गुरचरन मेहता रजत
+ posts

गुरचरन मेहता रजत दिल्ली से हैं और हिंदी उर्दू भाषा के जाने माने शायरों में शुमार हैं।

गुरचरन मेहता रजत दिल्ली से हैं और हिंदी उर्दू भाषा के जाने माने शायरों में शुमार हैं।

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से