संघर्ष साझे नहीं होते

1 min read
कविता : संघर्ष साझे नहीं होते
जीवन के संघर्ष साझा नहीं होते
साझा होती है सहानुभूतियाँ
साझा होती हैं प्रार्थनाएँ
साझा होते हैं स्नेह आलिंगन
साझा होती है आँसू पोंछने वाली हथेलियाँ
साझा होती है हाथों की फँसी हुई अंगुलियाँ
साझा होते हैं रुमाल-कंधें-चहलक़दमियाँ
संघर्ष की पगडंडी के डग साझे नहीं होते
साझा तो केवल..प्रेम होता है
अंगारों के आयोजन साझा नहीं होते!
सरला सोनी
+ posts

सरला सोनी जोधपुर, राजस्थान से हैं। आप पेशे से शिक्षिका हैं। आपकी रचनाएँ समय-समय पे सम्मानित पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। आपसे sarlasoni69@gmail पे बात की जा सकती है।

सरला सोनी जोधपुर, राजस्थान से हैं। आप पेशे से शिक्षिका हैं। आपकी रचनाएँ समय-समय पे सम्मानित पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। आपसे sarlasoni69@gmail पे बात की जा सकती है।

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से