महाब्राह्मण

1 min read

वहाँ कोई नहीं है
धिकते हुए लोहे की तरह लगती हैं
अपनी ही सांसें खाँसते हुए
अपाढ़ है उठना-बैठना
आवाज़ जो रहती थी समय-असमय में तत्पर
वह भी काया के भीतर कहीं जाकर बैठी है छुपकर
बहुत पुकारने पर बेमन से आती है बाहर।

अकेला है महाब्राह्मण
उसकी तिरस्कृत देह पड़ी है उसके ही मन के आगे
जो मन खाकर मृतकों का अन्न
हंसता रहा सदैव शोक में
काँख में दबाए मृतकों के बरतन
मृतकों की सेज पर सोता रहा
यजमानों को कर शुद्ध, अशुद्ध बना रहा
आता-जाता रहा गाँव के बाहर-बाहर
कहाँ कभी छोटा हुआ कि होगा आज
यह दशा देखकर!

कहाँ कभी घबराया
परन्तु आज क्यों हो रही घबराहट
क्यों लग रहा है कि
मृतक देह के निमित्त मिली साड़ी, आलता, शाल
खूँटी में टँगे झोले से निकाल रही है प्रेतात्मा।
वह निकाल लेगी तो क्या दूँगा
बेटी मायके में आई है पहली बार!

सोचते पसीने से लथपथ हो गया महाब्राह्मण
उसने उठने का किया बार-बार यत्न
जब उठ न सका तब जमाता को इशारे से बुलाया
गड़ा धन बताएँगे
ऐसा सोचकर आए सभी परिजन।

हवा तेज़ थी
कि फड़फड़ाने लगे चान्द-तारे
देखते-देखते पोथी से निकल
खिड़की से हो गए बाहर।
जमाता दौड़ने लगा कमरे में धरने को उन्हें
सम्भाले हुए हाथ में कुश की पैंती।

रवींद्र भारती

रवींद्र भारती गोरखपुर उत्तरप्रदेश से हैं। 1975 में आपातकाल के दौरान अपनी कविताओं के लिए कारावास में रहे। आपने बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् से विशिष्ट साहित्य सेवा सम्मान, मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार से सीनियर फेलोशिप प्राप्त किया है।

रवींद्र भारती गोरखपुर उत्तरप्रदेश से हैं। 1975 में आपातकाल के दौरान अपनी कविताओं के लिए कारावास में रहे। आपने बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् से विशिष्ट साहित्य सेवा सम्मान, मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार से सीनियर फेलोशिप प्राप्त किया है।

नवीनतम

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो