जब तुम आते हो मेरे पास बिना बुलाए
और याद दिलाते हो मुझे
पुराने कमरों की
जहाँ स्मृतियाँ खोई हुई हैं

देते हो एक छोटे बच्चे की भाँति
अटारी पर रखे
बहुत दिनों से संजोगी हुई
छोटी चीजों पर अनायास चुम्बन
सामान्य प्यारे उपहार
शब्दों की मिठास
तो रो देती हूँ मैं।

[ अनुवाद – सत्यम सोलंकी ] 

माया एंजेलो

माया एंजेलो (4 अप्रैल 1928 - 28  मई 2014) एक प्रसिद्ध अमरीकी कवियित्री, गायिका, नर्तकी, अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता थीं। 

माया एंजेलो (4 अप्रैल 1928 - 28  मई 2014) एक प्रसिद्ध अमरीकी कवियित्री, गायिका, नर्तकी, अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता थीं। 

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो