स्त्रियों के लिए नसीहतें

1 min read

1. एक औरत के पास अपने नियंत्रण में पर्याप्त पैसा होना चाहिए ताकि बाहर जाते वक्त या ख़ुद के लिए एक जगह किराए पर लेकर वह रह सके, भले ही वह कभी यह सब करना नहीं चाहती हो या उसे कभी उसे इन सबकी जरूरत भी ना हो।

2. स्त्री के पास युवावास्था की वह रसदार सामग्री होनी चाहिए जिसे वह अपने पीछे छोड़ आई हो और जिसे वह अपने आने वाले बुढ़ापे में खूब आनंद के साथ सुना सके।

3. हर स्त्री के पास पेचकस का सेट, एक तार रहित ड्रिल, और एक काले फीते वाली ब्रा होनी चाहिए।

4. औरत के पास एक ऐसा दोस्त होना चाहिए जो हमेशा उसे हँसाता रहे और जो उसे रोने में मदद करता हो।

5. एक स्त्री के पास ऐसा बढ़िया फर्नीचर का पीस होना चाहिए जो उसके परिवार में किसी ने पहले नहीं खरीदा हो।

6. सभी औरतों के पास अपने भाग्य पर नियंत्रण की भावना होनी चाहिए।

7. एक औरत के पास आठ प्लेट का सेट, वाइन के लंबे पकड़ने वाले ग्लास और भोजन के लिए शानदार नुस्खा होना चाहिए ताकि वह अपने मेहमानों के सामने अच्छे से पेश हो सके।

8. एक औरत को पता होना चाहिए कि कैसे एक नौकरी छोड़ देनी  है, प्रेमी के साथ को कैसे तोड़ना है और दोस्ती को बिना बर्बाद किए हुए दोस्त का सामना किस प्रकार करना है।

9. हर औरत को पता होना चाहिए कि कब उसे कठिन प्रयास करते रहना है और कब उनसे दूर चला जाना है।

10. स्त्री को जानकारी होनी चाहिए …कि वह बछड़ों की लंबाई, अपने कूल्हों की चौड़ाई, या अपने माता पिता की प्रकृति को नहीं बदल सकती है।

11. हर औरत को समझना चाहिए …कि उसका बचपन कुछ खास नहीं था पर अब क्या हो सकता हैं – बचपन तो अब खत्म हो चुका है।

12. सभी स्त्रियों को पता होना चाहिए …कि उसे अपने प्यार के लिये क्या करना चाहिए और इसके लिये वह क्या कर सकती है।

13. एक औरत को पता होना चाहिए …कि अकेले कैसे रहा जाए – भले ही उसे अकेले रहना पसंद न हो।

14. स्त्री को मालूम होना चाहिए …कि वह किस पर भरोसा करे और किस पर नहीं और करे भी तो क्यों? और इस मसले को व्यक्तिगत रूप से नहीं लेना चाहिए।

15. स्त्री को पता होना चाहिए …कि उसे कहाँ जाना चाहिए – अपने पक्के दोस्त की रसोई – घर की मेज पर नहीं तो लकड़ी की आकर्षक सराय में चले जाना चाहिए जहाँ उसकी आत्मा को सुकून महसूस हो सके।

16. स्त्री को अपने जीवन के क्यों और क्यों नहीं के फंडे मालूम होने चाहिए और उन फंडों को दिन, महीने या एक साल में सिद्ध करके दिखाना चाहिए।

[ अनुवाद – विपिन चौधरी ]

माया एंजेलो
+ posts

माया एंजेलो (4 अप्रैल 1928 - 28  मई 2014) एक प्रसिद्ध अमरीकी कवियित्री, गायिका, नर्तकी, अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता थीं। 

माया एंजेलो (4 अप्रैल 1928 - 28  मई 2014) एक प्रसिद्ध अमरीकी कवियित्री, गायिका, नर्तकी, अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता थीं। 

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से