स्त्री

1 min read
स्त्री

स्त्री के अंदर अगर झाँक सको
तो देखना
वहाँ असंख्य कविताएँ
आज भी दम तोड़ रही हैं

चूल्हे की भट्टी
परिवार की जिम्मेदारी
बच्चों के प्रति ख़ुद का समर्पण
इन सबों की जगह
हो सकती थी कविता

चूल्हे की भट्टी ने
कितनी ही कविताएँ जलाकर राख कर दी
परिवार और बच्चों के प्रति ख़ुद का समर्पण
उस जमा पूंजी की तरह है
जहाँ ब्याज की दरों के बदले
कविताओं की अस्थियाँ प्रवाहित होती हैं

जहाँ एक तरफ कवि
कविता लिखने की जद्दोजहद में लगा है
वहीं स्त्री ने कविताओं का त्याग कर
कविता लिखने से बेहतर
उसे जीना चुना

ऐसा हम सोच सकते हैं
कह नहीं सकते
क्योंकि उसे समझना कठिन है
त्याग करना उसके दैनिक जीवन का एक हिस्सा है
जिसे कई बार उसे उसका शौक समझ लिया जाता है

कई बार कविताएँ
घर की दहलीज़ पार करना भी चाहती हैं
किंतु रूढ़िवादी समाज और हमारी संस्कृति
लठ लिए दरवाजे पर खड़ी होती है
तब वो ख़ुद का मूल बचाने की उहापोह में
ख़ुद को कहीं भूल बैठती है

या यूँ कहूँ
अस्तित्व विहीन हो जाती है

और हम अपनी आँखों के सामने
उनकी मृत्यु पर हास्य विनोद कर
अपनी ताकत की नुमाइश करते हैं
यह भूलकर कि उनके हत्यारे हम स्वयं हैं

जो कविताएँ स्त्री विमर्श पर लिखी जाती है
दरअसल
वो कविताएँ नहीं
दुख, वेदना और अवसाद की भट्टी से
तप कर निकला हुआ वह इस्पात है
जिसे हम सब अपने-अपने तरीके से
औजार बनाने में इस्तेमाल करते हैं।

आदित्य रहबर

आदित्य रहबर मूलतः गंगापुर (मुज़फ़्फ़रपुर), बिहार से हैं। आपकी रचनाएँ ही आपकी पहचान हैं। आपसे adityakumarsoldier@gmail पे बात की जा सकती है।

आदित्य रहबर मूलतः गंगापुर (मुज़फ़्फ़रपुर), बिहार से हैं। आपकी रचनाएँ ही आपकी पहचान हैं। आपसे adityakumarsoldier@gmail पे बात की जा सकती है।

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो