महामारी के दिनों में

1 min read
महामारी के दिनों में

जिल्द की सबसे छोटी कहानी
कभी यह शिकायत नहीं करती
कि लम्बी कहानी ने
उसका हक़ मार लिया

एक छोटी ज़िन्दगी का सत्व
सौ साल जीने वाला कोई चुरा नहीं सकता।

आज जब आने वाले दिन
कागज़ पर पानी लगकर
फैली स्याही जैसे हो गए हैं
कोई इबारत पढ़ी नहीं जा रही।

अगर ये जीवन के अंतिम दिन हैं तो
तुम्हें प्यार करते हुए मरना चाहती हूँ

लवली गोस्वामी
+ posts

लवली गोस्वामी (जन्म - 5 जनवरी, 1987) मौजूदा दौर की जानी-मानी कवियित्रियों में से एक हैं। आपकी रचनाएँ समय-समय पे देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। इन दिनों आपका कविता संग्रह उदासी मेरी मातृभाषा है अपने पाठकों के बीच है। आपसे l.k.goswami@gmail पे बात की जा सकती है।

लवली गोस्वामी (जन्म - 5 जनवरी, 1987) मौजूदा दौर की जानी-मानी कवियित्रियों में से एक हैं। आपकी रचनाएँ समय-समय पे देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। इन दिनों आपका कविता संग्रह उदासी मेरी मातृभाषा है अपने पाठकों के बीच है। आपसे l.k.goswami@gmail पे बात की जा सकती है।

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से