जो प्यार में होते हैं

1 min read

जो प्यार में होते हैं
चाँद उनकी शाम में बिखरे पत्तों से
निकलता है
और उठकर खेतों में चला जाता है

जो प्यार में होते हैं
पूरी-पूरी रात गेहूँ की बालियाँ बीनते हैं

जो प्यार में होते हैं
उनका जहाज़ भले डूब जाए
पर उनका सूर्य कभी नहीं डूबता

कमल जीत चौधरी
+ posts

कमल जीत चौधरी जम्मू कश्मीर से हैं। आपकी रचनाएँ समय समय पे देश के प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। आपका पहला काव्य संग्रह ‘हिंदी का नमक’ इन दिनों अपने पाठकों के बीच है।

कमल जीत चौधरी जम्मू कश्मीर से हैं। आपकी रचनाएँ समय समय पे देश के प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। आपका पहला काव्य संग्रह ‘हिंदी का नमक’ इन दिनों अपने पाठकों के बीच है।

नवीनतम

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो

कोरोना काल में

समझदार हैं बच्चे जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग हम सब पढ़कर कितने बेवकूफ़ बन

भूख से आलोचना

एक मित्र ने कहा, ‘आलोचना कभी भूखे पेट मत करना। आलोचना पेट से नहीं दिमाग से