//

अमांडा लवलेस की कविताएँ

1 min read

1.

मुझसे यह कहना
कि हर मर्द के
इरादे
बुरे नहीं होते
कुछ नहीं करता
मुझे
आश्वस्त
करने के लिए

तुमसे कुछ दूर
चले जाने के बाद भी
कुछ नहीं
बदला होगा
मैं
तब भी डर रही होऊँगी
सूर्यास्त के बाद
घर से निकलने में

मुझे
तब भी राहत मिलेगी
चाभियों को
अपनी उँगलियों के बीच फँसाये रख कर
मुझे
तब भी होगा संशय
अपनी जान पहचान के
हर एक मर्द के इरादों पर

मैं
तब भी सोचूँगी
कि जाने कब
बन जाऊँगी मैं
एक कहानी
जिसे सुना कर
आगाह किया जाएगा
दूसरों की बेटियों को

और मैं
तब भी रोऊँगी
जब पाऊँगी
टीवी पर
फिर
एक आदमी
को
बच निकलते हुए

वही —
जिस से
वे हमेशा
बच निकलते हुए दिखते हैं

मैं वह नहीं हूँ
जिसे अपने सोचने
या करने के तरीके को
बदलने की
ज़रूरत है।
उन्हें है!

2.

यह
अभी तक ना अदा किया गया
एक प्रेम पत्र है
हर उस स्त्री के लिए
जो
गुज़री है इन रास्तों से
मुझसे पहले
और
बनाया है इन्हें
मेरे लिए
इतना आसान
कि, मैं पहुँच सकूँ उस मंज़िल तक
जहाँ वे कभी नहीं पहुँच पाईं।
इसके लिए
मैं तुम सबकी
एहसानमन्द हूँ

– पर थोड़ी एहसानमन्द मैं ख़ुद की भी हूँ!

[ अनुवाद –  कृतिका किरण  ]

अमांडा लवलेस

अमांडा लवलेस एक बेस्टसेलिंग अमेरिकी कवि हैं, जो टम्बलर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई अपनी कविताओं के माध्यम से प्रसिद्ध हैं।

अमांडा लवलेस एक बेस्टसेलिंग अमेरिकी कवि हैं, जो टम्बलर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई अपनी कविताओं के माध्यम से प्रसिद्ध हैं।

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो