हमेशा देर कर देता हूँ

1 min read

हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में
ज़रूरी बात कहनी हो कोई वा’दा निभाना हो
उसे आवाज़ देनी हो उसे वापस बुलाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं
मदद करनी हो उस की यार की ढारस बंधाना हो
बहुत देरीना रस्तों पर किसी से मिलने जाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं
बदलते मौसमों की सैर में दिल को लगाना हो
किसी को याद रखना हो किसी को भूल जाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं
किसी को मौत से पहले किसी ग़म से बचाना हो
हक़ीक़त और थी कुछ उस को जा के ये बताना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में…..

मुनीर नियाज़ी

मुनीर अहमद नियाज़ी (9 अप्रैल 1928 - 26 दिसंबर 2006) पाकिस्तान के एक उर्दू और पंजाबी भाषा के कवि थे। उन्होंने समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और रेडियो के लिए भी लिखा। 1960 में, उन्होंने एक प्रकाशन संस्थान, अल-मिसल की स्थापना की। बाद में वह पाकिस्तान टेलीविजन, लाहौर से जुड़े और अपनी मृत्यु तक लाहौर में रहे।

मुनीर अहमद नियाज़ी (9 अप्रैल 1928 - 26 दिसंबर 2006) पाकिस्तान के एक उर्दू और पंजाबी भाषा के कवि थे। उन्होंने समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और रेडियो के लिए भी लिखा। 1960 में, उन्होंने एक प्रकाशन संस्थान, अल-मिसल की स्थापना की। बाद में वह पाकिस्तान टेलीविजन, लाहौर से जुड़े और अपनी मृत्यु तक लाहौर में रहे।

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो