विनोदिनी

1 min read
विनोदिनी

मैंने कभी नहीं सोचा था
सुबह तक ख़त्म हो जाऊँगा मैं
और एक जंगल सी समादृत रहोगी तुम
मेरे हृदय के किसी गहरे एकांत में सदा
तुम कभी नहीं समझोगी
तुम्हारे होने में ही
मेरा होना था विनोदिनी !

सदियों पहले एक चाँद टूटकर
गिरा था ठीक वहीं
जहाँ मिली थी तुम मुझे
और स्वेद में लिपटा
अपभ्रंश सा एक चेहरा
सहसा छिटककर उभर आया था
उस शफ़्फ़ाक़ से कैनवास में
मुश्किल था मेरे लिये
बहुत मुश्किल
इस विभ्रम से पार पाना
समझ पाना
हमारे रिश्ते के व्याकरण को
एक नये सिरे से

जैसे किसी स्याह रात के
कलेजे को काटकर
गुजरती है कोई नज़्म
बस वैसे ही धंसती गयी
तुम मेरे सीने में आकर
तुम्हारे माथे से लेकर होंठों तक का
एक संस्पर्श जो आकर बंध गया
मेरी सर्द उंगलियों में
वहाँ अब जले हुए से कुछ ज़ख़्म हैं
और ये हथेलियाँ अब मेरा कैनवास
जहाँ अंकित हैं हमारी साझी स्मृतियाँ
सारी पीड़ा मैं अपनी साँसों में रोक लेता हूँ
देखो तो अब मैं केवल सुख की बातें करता हूँ
तुम मानती क्यों नहीं
हमें अंत तक साथ होना था विनोदिनी !

स्मिता सिन्हा

स्मिता सिन्हा मूलतः पटना से हैं और हिंदी कविता पट्टी में एक सशक्त नाम हैं। आपकी रचनाएँ समय-समय पे देश के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। आपसे smitaminni3012@gmail.com पे बात की जा सकती है।

स्मिता सिन्हा मूलतः पटना से हैं और हिंदी कविता पट्टी में एक सशक्त नाम हैं। आपकी रचनाएँ समय-समय पे देश के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। आपसे smitaminni3012@gmail.com पे बात की जा सकती है।

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो