कवि का कविता हो जाना

1 min read
अनुराग अनंत

नदी पर कविता लिखने के लिए
कवि को नाव होना होता है
आग पर लिखने के लिए राख

पानी पर पानी बन कर ही लिखा जा सकता है
धरती पर लिखने के लिए बीज बनना ज़रूरी है

आकाश पर कविता लिखने के लिए
जो पक्षी बने उनके पंख जल गए
जो तितली बने वे असफल रहे
जो हवा बने उनकी कविता कभी ख़त्म ही नहीं हुई
आकाश पर कविता लिखने के लिए
एक स्त्री की स्वप्निल आँख होना होता है

मृत्यु पर लिखने के लिए मरना ज़रूरी नहीं
यह बात कई बार मरने के बाद समझ आती है
जीवन पर कविता लिखी ही नहीं जा सकती
जीवन बीत जाता है यह बात समझने में

प्रेम पर कविता लिखना व्यर्थ है
प्रेम सब कुछ है
ईश्वर भी और सत्य भी
तीर भी और हृदय भी
मैल भी, साबुन भी, साबुन का झाग भी
आत्मा भी, देह भी, देह पर दाग भी

ख़ुद पर कविता लिखते हुए
अतीत में डूब जाता है कवि
अतीत पर कविता लिखते हुए टूट जाता है कवि
भविष्य पर कविता लिखना कवि के प्राण भी ले सकता है
वर्तमान पर कविता लिखना कवि को पागल कर सकता है

प्रेमिकाओं पर कविताएँ लिखते हुए महकता है कवि
कभी जलती हुई लाश सा
कभी चंदन की लकड़ी सा
कभी किसी आदिम स्वप्न के जलने के भी गंध आती है

पिता पर लिखना किसी बूढ़े पर्वत के बगल शांति से बैठ जाना है
माँ पर लिखना सूर्य पर लिखना है
मुझसे पहले मेरा पूर्वज कवि ऐसा ही कुछ कह गया है

कविता पर कविता लिखना सरयू में राम की तरह डूब जाना है
और मौन पर कविता लिखना कविता में हृदय कहना है

कवि एक कविता के लिए न जाने क्या क्या बनता है
कविता कवि को कविता बना कर छोड़ती है।

अनुराग अनंत

अनुराग अनंत मूलतः इलाहाबाद से हैं और इन दिनों लखनऊ में रहते हैं। आप इन दिनों अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी कर रहे हैं। आपसे anantmediagroup@gmail.com पे बात की जा सकती है।

अनुराग अनंत मूलतः इलाहाबाद से हैं और इन दिनों लखनऊ में रहते हैं। आप इन दिनों अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी कर रहे हैं। आपसे anantmediagroup@gmail.com पे बात की जा सकती है।

नवीनतम

मेरे मन का ख़याल

कितना ख़याल रखा है मैंने अपनी देह का सजती-सँवरती हूँ कहीं मोटी न हो जाऊँ खाती

तब भी प्यार किया

मेरे बालों में रूसियाँ थीं तब भी उसने मुझे प्यार किया मेरी काँखों से आ रही

फूल झरे

फूल झरे जोगिन के द्वार हरी-हरी अँजुरी में भर-भर के प्रीत नई रात करे चाँद की

पाप

पाप करना पाप नहीं पाप की बात करना पाप है पाप करने वाले नहीं डरते पाप

तुमने छोड़ा शहर

तुम ने छोड़ा शहर धूप दुबली हुई पीलिया हो गया है अमलतास को बीच में जो